दोस्तों वैसे तो हम सभी को Bank Statement Pdf Download करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है । लेकिन आप कोई लोन ऐप से लोन ऑनलाइन लेते हैं । तो आपको Bank Statement के pdf डालने होते हैं । तभी आपको loan दिया जाता है ।
Loan App Bank Statement इसलिए लेते हैं क्योंकि वो देखता है कि आप के महिने के Sallery कितना है । ओर आप पैसे Transfer करते हैं या नहीं । ओर आप Loan भर सकते हैं । ये सब लोन ऐप चैक करता है।
SBI Bank Statement download kaise karen
दोस्तों Loan App आपके Bank Statement को चेक कर के ही निर्धारित करता है कि आपको कितना लोन देना चाहिए । ताकी आप लोन को भर सके । आपके बैंक स्टेटमेंट से ही आपको लोन दिया जाता है ।
Read more - Bank account band karne ki application ?
तो आज हम सब लोग जानने वाले हैं कि आप अपनें Bank account SBI Bank Statement Pdf किस प्रकार से Download कर सकते हैं । इसके बारे मै आपको पूरी जानकारी देंगे । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहे । ओर हमारे बताएं गए टिप्स को फॉलो करें । तो चलिए शुरू करते हैं ।
Sbi बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
SBI bank Statement Download करने के लिए आपके पास Yono SBI App होना चाहिए । ओर उसमे Account Create होना चाहिए । लेकिन आप अभि Play Store से Yono SBI App Download कर रहे है ।
तो ये ऐप काम नही करेगा । क्योंकि Yono Sbi में User Id और Password के साथ Code डालना होता है । जो आप अपने Bank में जाकर कर सकते हैं । अगर आप Yono Sbi App यूज कर रहें। तो इसे पढ़े ।
स्टेप.1 सबसे पहले आपको Yono SBI App Open करना है । आप ने जो Password लगाया है उस Password को आपको डालना है ।
स्टेप.2 अब आपके पास बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेगा । तो वही पर आपको Account का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । आपकों अपना Password डालना है । आपके पास कितना Balance हैं ये आपको दिखाई देगा ।
स्टेप.3 तो अब आपको Balance के ऊपर क्लिक कर देना है । आप ने कितने रूपए Transfer किया है । उसका सारा History आपको मिल जायेगा । आप उसे Download कर सकते हैं ।
तो आप इस प्रकार से sbi statment देख सकते हैं और download कर सकते हैं । आपके मन में कोई सवाल है तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । ऐसे ही जानकारी आपको चाहिए तो हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,
No comments:
Write comment