Wednesday, October 5, 2022

Umang apps se kya - kya hota hai?Full guide

By:   Last Updated: in: ,

Umang Apps se kya- kya hota hai
हेलो दोस्तो मैं आज बात करने वाले है। कि umang apps क्या काम करता है।और umang apps से क्या - क्या होता है

Umang Apps kaha se download kare
दोस्तो umang apps को downlaod करने के लिए आपको सबसे पहले playstore पर जाना है। और search करना है umang तो आपके पास umang apps आ जायेगा सबसे ऊपर मैं तो आपको वही apps को downlaod कर लेना है। और अपने मोबाइल में install करदेना है
Umang Apps par account kaise banaye
दोस्तो umang apps पर account बनाने के लिए आपको umang apps को open करना है और उस apps में अपना आप mobile number डाल देना है इसके बाद आपके mobile मैं एक otp pin आएगा उस otp pin को उस apps मैं डाल कर verifay कर देना है।इसके बाद आप अपना नाम डाल देना है। और आपका umang apps पर account बन जायेगा
Umang Apps kya kam karta hai
दोस्तो umang apps goverment apps है। ये apps ऐसी लिए बनाए है goverment ने ताकि lock down मैं कोई व्यक्ति घर से बाहर ना जाये और जितना काम है ओ काम अपने घर बैठे काम करे ।
Umang Apps se kya - kya kam kar sakte hai
दोस्तो आप umang apps से बहुत कुछ काम कर सकते हैं।आभी घर बैठे जैसे कि

1.आप अपने मोबाइल से pan card बना सकते है। घर बैठे और
2.adhar card पर कोई भी काम कर सकते है घर बैठे
3.pardhanmantri aawas yojna का form भर सकते है घर बैठे
4.pardhanmantri मिरतेक योजना का खाता खोल सकते है घर बैठे
5.pardhanmantri jan dhan योजना का from ओर khata खोल सकते है आप घर बैठे
6. बिजली बिल घर बैठे जमा कर सकते है
7.कही का police से संपर्क कर सकते है।
8.यानी कोई भी काम कर सकते है । umang apps से

उमंग एप्प क्या हैं इसका प्रयोग कैसे करें?

पिछले कुछ वर्षों से भारत सरकार ‘डिजिटल इंडिया’ आंदोलन को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भारत सरकार आगामी वर्षों में भारत को पूरी तरह से डिजिटल बनाने की दिशा में काम कर रही है। यही कारण है कि भारत सरकार सभी को डिजिटल लेनदेन में बदलाव करने और नकदी पर निर्भर नहीं रहने के लिए कह रही है, और लंबे समय से ऑनलाइन माध्यम से हर कार्य को करने के लिए भी कह रही है। उसी के अनुरूप, उमंग भी सरकार की डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए एक ऐसी पहल है।

अगर आपको कुछ पूछ्ना है तो आप comment box नीचे मैं जाके पूछ सकते है।


No comments:
Write comment