दोस्तों All India Institute Of Medical Science , Amis Bilaspur ने फेकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है । आप ऑफिशियल वेबसाइट AmisBilaspur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इसके अलावा आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद ऑफलाइन भी जमा करना होगा ।
सो आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि आप किस प्रकार से Amisbilaspur.edu.in मेडिकल कॉलेज में जॉब किस प्रकार से आवेदन अप्लाई कर सकते हैं साथ ही इनके बारे में पूरी जानकारी देंगे तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें ।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ?
- दोस्तों पद के अनुशार संबंधित क्षेत्र में एमडी की डिग्री होनी चाहिए
- 3 से 14 साल का Research ओर टीचिंग Experience होना चाहिए
एज लिमिट ?
- प्रोफेशर / एडिशनल प्रोफेशर
- डायरेक्ट भर्ती होने पर अधिकतम आयु 58 साल उम्र तय की गई है
- डेप्युटेशन के बेसिस पर 56 साल एज तय की गई है ।
- रिटायर्ड फेकल्टी के लिए 70 साल एज तय की गई है ।
- प्रोफेशर / एडिशनल प्रोफेशर
- दोस्तों इस जॉब के लिए अधिकतम आयु 50 साल तय की जाएगी ।
सैलरी ?
- दोस्तों इस जॉब के लिए अलग - अलग सैलरी तय की गई है और सैलरी भी अलाउंस कर दिया गया है ।
- प्रोफेशर : 1,68,900 से 2,20,400 रुपए प्रति महीने
- एडिशनल प्रोफेशर : 1,48,200 - 2,11,400 रुपए प्रति महीने ।
- एसोसिएट प्रोफेशर : 1,38,300 - 2,11,400 रुपए प्रति महीने ।
- असिस्टेंट प्रोफेशर : 1,01,500 - 2,09,200 रूपए प्रति माह
सलेक्शन प्रोसेस ?
- इस जॉब को अप्लाई करने के लिए कुछ सलेक्शन प्रोसेस है । जो आपको ध्यान रखना चाहिए ।
- अनुभाव के आधार पर उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा
- साथ ही इंटरव्यू के तौर पर सलेक्शन होगा ।
- ऐसे करे आवेदन ?
- सबसे पहले आपको www.amisbilaspur.edu.in वेबसाइट पर आपको जाना है ।
- अब अप्लाई आवेदन के विकल्प पर क्लिक करें ।
- अब जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा उसी स्कैन कर अपलोड करे ।
- फीस का भुगतान करे ।
- अब फॉर्म सबमिट करें ।
- इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल ले ।
- आवेदन की हाई कॉपी 7 जनवरी 2025 को शाम 5 बजे से पहले इस पते पर भेजे ?
- डिप्टी डायरेक्टर ( Administration)
- Administration Block , तीसरी मंजिल
- All India institute of medical Sciences
- Kothipura ( Bilaspur )
- Himachal Pradesh ( 174037 )
तो दोस्तो आप इस प्रकार से Amis Bilaspur Himachal pardesh Institute Science में जॉब्स को अप्लाई कर नोकरी कर सकते हैं । इसके अलावा जॉब के अनुसार से सैलरी भी आपको मिलेगा ।
No comments:
Write comment