Sunday, November 24, 2024

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2024

 

दोस्तों भारतीय पशुपालन लिमिटेड निगम में 2000 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है और इस भर्ती के लिए आवेदन कि आखिरी तारीख 25 November तक तय किया गया है । अगर आप इस जॉब को करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट Pay.bharatiyapashupalan.com पर जाकर आप बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं । 

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2024

तो आज हम लोग जानेंगे भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में जॉब के लिए आप किस प्रकार से अप्लाई कर सकते हैं साथ ही इस जॉब का turm and conditions क्या है इन सभी के बारे में आपको बारीकी से जानकारी देंगे तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं । 

वेकेंसी डिटेल ? 

  • लघु उद्यम विस्तार अधिकारी :- 562 पद 
  • लघु उद्यम विकास सहायक :- 1686 पद 
  • कुल पदों कि संख्या :- 2246 पद 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ? 

  • लघु उद्यम विस्तार अधिकारी - 
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से 10वीं पास 
  • लघु उद्यम विकास सहायक :- 
  • ग्रेजुएशन कि डिग्री 

आयु सीमा ? 

  • लघु उद्यम विस्तार अधिकारी : 21:45 वर्ष 
  • लघु उद्यम विकास सहायक : 18:40 वर्ष 

सैलरी ? 

  • लघु उद्यम विस्तार अधिकारी में जो काम ( जॉब ) करेगा उनका सैलरी 40.000 हजार रुपए प्रति महीना है । 
  • लघु उद्यम विकास सहायक : 30.500 रूपए प्रति महीने है । 

सलेक्शन प्रोसेस ? 

  • इसमें भर्ती के बात करें तो इंटरव्यू के तौर पर भर्ती होगी 

फीस : 

  • लघु उद्यम विस्तार अधिकारी : सभी वर्गों के लिए 944 रुपए है । 
  • लघु उद्यम विकास सहायक : सभी वर्गों के लिए 826 है


ऐसे करे आवेदन ? 

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट Bhartiyapashupalan.com पर जाना है । 

  • होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करना है 

  • अब आपको जरूरी डिटेल्स डालना होगा 

  • अब आप से मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स के स्कैन कॉपी को अपलोड करें 

  • फीस का भुगतान करना है 

  • अब एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना है 

  • जरूरत पड़ने पर काम आए इसलिए प्रिंट आउट रख ले 

तो दोस्तो आप इस प्रकार से इस जॉब के लिए आप बहुत ही आसानी से अप्लाई कर सकते हैं इसी तरह के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,


No comments:
Write comment