दोस्तों जब आप कोई नया Smartphone लेते हैं तो उसमें Otometic 24 Hours वाला समय सेट रहता है । जैसा कि अगर आप कभी ट्रेन में सफर किया होगा । तो वहा पर आप देखा होगा कि Platfrom में 24 घंटे वाला समय सेट रहता है ।
उसी प्रकार से आज कल सभी मोबाइल में 24 घंटे वाला समय को सेट कर दिया जाता है ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो 24 घंटे वाले समय को समझ नही पाते हैं । ओर इसके वजह से बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते हैं ।
तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से 24 Hours को 12 hours में बदल सकते हैं इनके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं ।
24 hour to 12 hours me kaise badle
24 hours को 12 hours में बदलना बहुत ही आसान है इसके अलावा आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना है । ओर हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना है ।
स्टेप.1 आपको मोबाइल के सेटिंग में जाना है और ऊपर में ही सर्च का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है और Time and Date search करना है और उस पर क्लिक करना है जैसा कि आप निचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.2 अब आपको दोबारा से Date and Time का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है । जैसा आप देख सकते हैं ।
स्टेप.3 अब आपको Use 24 hours Format का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है । ओर इस ऑप्शन को बंद कर देना है । ये चालू रहता है । इसी के वजह से आपके मोबाइल में 24 hours वाला समय चालू रहता है ।
स्टेप.4 इसे आप इस प्रकार से बंद कर देना है जैसा कि आप निचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.5 इस सेटिंग को बन्द करने के बाद आपके Mobile में 12 घंटे वाला समय एक्टिवेट हो जायेगा । जैसा कि आप निचे में देख सकते हैं ।
तो दोस्तो आप इस प्रकार से 24 घंटे वाला समय को 12 घंटे में बदल सकते हैं । उम्मीद करता हूं कि आपके सारे समस्या को दूर कर दिया हुं । आपके मन में किसी भी प्रकार के कोई भी सवाल है तो ऐसे में आप हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment