Canara Bank E Passbook Statement download कैसे करें - हमारे देश में कई सारे Bank हैं । ओर खाश बात यह है कि आप सभी Bank Account को अपने Mobile से Access कर सकते हैं । ओर आप अपने Mobile में Bank Account को Add कर सकते हैं ।
Bank Account होना हम सभी के लिए जरूरी है । तभी हम लोग कही से भी पैसे अपने Bank Account में ले सकते हैं । ओर कही पर भी पैसे Transfer कर सकते हैं । ये सुविधा हम लोगो को Bank सेवा देते हैं ।
Canara Bank e passbook login । Canara Bank Net banking login personal
दोस्तों कई सारे Bank ऐसे हैं जो Passbook नही देते हैं । ओर आपको अपने Mobile में E Passbook App Download करना होता है । तभी आप सब कुछ अपने Mobile में देख सकते हैं । बल्की आपको Atm card और Cheqbook आपकों मिल जाता है ।
सो आज के इस पोस्ट में हम आप सभी लोगो को बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से Canera Bank के E Paasbook Statemanet डॉउनलोड कर सकते हैं । इसके बारे मै आपको पूरी जानकारी देंगे । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहे। तो चलिए शुरू करते हैं ।
Canara Bank statement
सबसे पहले आपको बता दूं कि आप Canera Bank के Statement Download करना चाहते हैं । तो इसके लिए आपके पास Canera AI App होना चाहिए । साथ में उस App में Account होना चाहिए । तभी आप Statement Download कर सकते हैं ।
Read more - Sbi Bank Statement Download kaise karen ?
आप Canara Bank के App में किस प्रकार से Login कर सकते हैं । Account बना सकते हैं । इसके बारे मै हम पिछले पोस्ट में बताएंगे । इसलिए आप Canara Bank में account किस प्रकार से बना सकते हैं । इसके बारे मै आप विडियो देख सकते हैं ।
1)Canara Bank Statement Download करने के लिए आपको Canara Ai 1 Banking App को ओपन करना है । आप से password मांगा जायेगा । आप ने जो पासवर्ड रखा है । उसे डाल देना है ।
2) इसके बाद Canara Banking app पूरी तरह से ओपन हो जायेगा । ओर आपको कुछ करना है । तो आप अपने हिसाब से यहां से प्राप्त कर सकते हैं । अन्यथा Statement Download करने के लिए E Passbook पर क्लिक करें ।
3) अब आपको month पूछा जायेगा कि आप कितने मंथ का Statement Download करना चाहते हैं । ओर कितने दिन का तो आपको Month सेलेक्ट कर लेना है ।
4) अब आपके पास Canara Bank के आपके Statement निकल जायेगा । जिसे आप Pdf में Download कर सकते हैं । या फिर देख सकते हैं।
तो आप इस प्रकार से Canara Bank के Statement download कर सकते हैं । तो आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । या फिर कोई सवाल है । तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,
No comments:
Write comment