Friday, February 28, 2025

Mobile ke home screen par Time and date wapas Kaise laaye

 

जब आप नया Mobile लेते हैं तो Mobile के Home Screen जहा पर Lock होता है उस जगह पर बड़ा सा घड़ी होता है । जिसमे आपको Time and Date दिखाया जाता है । 

Mobile ke home screen par Time and date wapas Kaise laaye

लेकिन हमलोग उस Time and Date को उस जगह से Remove कर देते हैं । लेकिन अब हम लोगों को उस चीज़ का जरुरत पड़ जाता है । क्योंकी समय तो वैसे दिखा दिया जाता है लेकिन Date बहुत ही कम देखने को मिलता है । 


तो आज हम सभी लोग जानेंगे कि आप किस प्रकार से अपने mobile ke Home Screen par time and date को वापस ला सकते हैं और Save कर सकते हैं । इसके बारे मै आपको पूरी जानकारी देंगे । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहे । तो चलिए शुरू करते हैं । 


Mobile ke home screen par Time and date wapas Kaise laaye

अगर आपको अपने Mobile में Time and Date को सेट करना है । तो हम आपको सीधे सीधे बता देते हैं । ताकी आपको खराब ना लगे। 


स्टेप.1 सबसे पहले अपने Mobile के Lock खोलना है । ओर अपने Mobile के Display पर दबाएं रखना है । आपकों नीचे में Widgets का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । 

Home screen par time kaise set karen

स्टेप.2 अब आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेगा । आप जिस चीज को Mobile Display पर लगाना चाहते हैं । उसको लगा सकते हैं । तो आप इसके लिए टाईम और डेट पर क्लिक करके रखना है । 

Home screen par time kaise set karen

स्टेप.3 अब आप जिस जगह पर Time and Date को Save यानी रखना चाहते हैं । उस जगह पर ले जाकर आपको छोड़ देना है । 

Home screen par time kaise set karen

अगर आपको और भी कोई चीज अपने Mobile के Display पर लगाना चाहते हैं । उस चीज़ को आप लगा सकते हैं । आपकों सारे ऑप्शन मिल जाता है । सो आप इस प्रकार से अपनें Mobile के Display पर Time and Date को लगा सकते हैं । 


आपके मन में किसी भी प्रकार के कोई विचार हैं तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,

No comments:
Write comment