Tuesday, October 17, 2023

डेंगू बुखार कैसे ठीक करें

 

असल में डेंगू बुखार एक वायरल फीवर है जिसमें इंसान मच्छरों के काटने से संक्रमित होता है । बारिश के महीने से लेकर जब तक ठंड नहीं आती तब तक डेंगू का प्रभाव सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। क्योंकि सामान्यता ये मच्छर दिन में काटते हैं 

डेंगू बुखार कैसे ठीक करें

दोस्तों डेंगू वाले मच्छर बहुत ही ज्यादा खतरनाक होते हैं । क्योंकि ये मच्छर जब डेंगू से संक्रमित किसी मनुष्य को काटते हैं तो उस मनुष्य के ब्लड के साथ डेंगू वायरस भी मच्छर के शरीर में पहुंच जाता है । और जब यही मच्छर किसी दूसरे इंसान को काटता है तो इसी मच्छर के द्वारा डेंगू वायरस से किसी दूसरे इंसान के शरीर में चला जाता है । 


डेंगू बुखार कैसे ठीक करें

यानि जिस तरह कोरोनावायरस में हम किसी चीज को छू देते थे । तो वहां से वायरस दूसरे इंसान में पहुंच जाता था। ठीक उसी तरह यहां पर भी वायरस पहुंचाने का काम मच्छर करते हैं जो संक्रमित इंसान को काट कर संक्रमण अपने खून में ले लेते हैं। और फ़िर उस संक्रमण को दूसरे लोगों तक फैलाने लगते हैं । 


और यह है कि सिर्फ एक छोटा सा मच्छर एक अच्छे खासे इंसान को डेंगू का बीमार बना देता है। अब डेंगू मच्छर तो काट लेता है। लेकिन उसके लक्षण क्या होते हैं किस तरह कोई यह पता लगा सकता है कि उसे डेंगू हुआ है । 


डेंगू बुखार का लक्षण ? 

दोस्तों सामान्य तौर पर काटे जाने के तीन से चार दिनों में लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं दोस्तों डेंगू बुखार तीन तरह का होता है। सामान्य क्लासिकल डेंगू फीवर, डेंगू, हेमोरेजिक फीवर और डेंगू शोक सिमग्राम 


दोस्तों डेंगू बुखार को हड्डी तोड़, बुखार या ब्रेन बोन फीवर भी कहा जाता है क्योंकि इससे संक्रमित मरीजों को हड्डियों में बहुत ज्यादा दर्द होता है। शुरुआती लक्षणों में तो ठंड के साथ भी तेज बुखार भी आता है। बदन में तेज दर्द होता है और जोड़ों में भी दर्द बना रहता है।


आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना जो दबाने पर और ज्यादा बढ़ जाता है। कमजोरी थकान भूख ना लगना डेंगू के अहम लक्षण है क्योंकि जैसे किसी इंसान को डेंगू का संक्रमण होता है। सबसे पहले तो उसे बुखार आता है और फिर धीरे-धीरे उसके शरीर में कमजोरी आने लगती है। 


ऊपर से भूख नहीं लगती जिसके वजह से कमजोरी बढ़ जाती है और दिन भर थकान बनी रहती है यहां तक कि डेंगू संक्रमण होने पर जी मचलना और उल्टी जैसे लक्षण भी देखने को मिलता है। डेंगू के कारण शरीर पर रिसेज भी आ सकते हैं। अगर आपको भी तरह के लक्षण हो रहे हैं तो तुरंत अपना चेकअप करवाएं और डॉक्टर पर कंफर्म करें कि कहीं आपको तो डेंगू संक्रमण नहीं हो गया और अगर हो गया तो तुरंत तो इलाज करवाएं । 


वैसे तो नॉर्मल डेंगू रहा तो इलाज के 1 हफ्ते के अंदर ही हालत में सुधार देखने को मिलने लगेगा। लेकिन अगर सही वक्त पर इलाज नहीं किया गया तो यही सामान्य बुखार कॉम्प्लिकेटेड होकर डेंगू मलेरिया, डेंगू शॉक सिंड्रोम किस डेट पर जा सकते हैं। यह बहुत ही खतरनाक स्टेज होती है। 


दोस्तों जिसकी वजह से मरीज की मौत होने में ज्यादा समय नहीं लगता। ऐसे में डेंगू का इलाज तुरंत से तुरंत करवाना चाहिए। दोस्तों बात करते हैं डेंगू इलाज के बारे में, क्योंकि सामान्य बुखार में तो मरीज की घर पर ही देख भाल और इलाज किया जा सकता है । 


( Note ) डेंगू बुखार होने पर आप डॉक्टर के सलाह बीना कोई भी दावा ना ले । और अपना इलाज तुरंत करवाए । साथ ही घर में गंदगी ना होने दे । घर को साफ़ सुथरा रखे । जिस से आपके घर वालो को डेंगू ना हो । 


तो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । आप के मन में कोई सवाल है । तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । इसी प्रकार के और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,

No comments:
Write comment