Monday, September 4, 2023

Jio sim airtel में पोर्ट कैसे करे

सिम पोर्ट कैसे करें तो दोस्तों आपने से ऐसे सवाल कई लोग हमसे पूछते हैं। तो ऐसे में दोस्तों आपको बताने वाला हूं। सिम पोर्ट के बारे में पूरी जानकारी post में आपको मिल जाएगी तो क्या-क्या प्रोसेस होगा और कैसे कैसे होगा आज के इस post में मैं आपको बताऊंगा।की आप अपने sim को कैसे port कर सकते है। दूसरे network में तो post में आगे बढ़ने से पहले जरा इस पोस्ट को लाइक कर दीजिए और अपने website technical prithvi को सब्सक्राइब करे ताकि जब भी मैं कोई पोस्ट लेकर आओ तो उसकी नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिले

Sim port कैसे करे

दुनिया के सबसे पहले मैं आपको कुछ बातें बता देता हूं। जो कि आपको पोर्ट करवाते समय ध्यान में रखना है। क्या तुझे सबसे पहली बात है। वह यह है। कि आपका जो सिम है। वह कम से कम 90 दिनों पुराना होना चाहिए यानी कि 3 महीने पुराना होना चाहिए और अगर आपका ऐसा समय जो अभी नया लिए हैं।


 और आप sim को port करना चाहते हैं। तो ऐसा नहीं हो पाएगा वह port कोई नहीं कर पाएगा तो यहां पर जो दूसरी बात निकल के आती है। सामने वह यह है। कि अगर आपका जो डॉक्यूमेंट है। यानी कि आधार कार्ड कोई भी कार्ड है। तो उसमें होता है। तो वह आपका एटीन प्लस होना चाहिए अगर मैं या तो आपको एमएनपी पोस्ट नहीं किया जाए नहीं हो पाएगा आपका port भेजो तीसरी बात निकल जाती है।


 कि आपका जो sim है। वह वैलिडिटी पीरियड  होना चाहिए और उसमें बैलेंस भी होनी चाहिए कल से मैसेज भेजे जाते हैं। तो वह मैसेज का प्रोसेस में आपको बताने वाला हूं। post में आगे तो post को पूरा देखते रहिए


फ्री रूल्स मैंने पहले बताया वह सब फॉलो होगा सभी कंपनियों के लिए अच्छा है। और वह आपका कोई भी सिम वोडाफोन एयरटेल आइडिया कोई भी सिम जियो भी हो तो भी सब यह रूल फॉलो करना होगा पर अब मैं आपको मैसेज का प्रोसेस बता देता हूं। तो सबसे पहले आप पर मैसेज में हम को चलना है। यहां पर मैसेज में हमको टाइप करना port आपको मोबाइल नंबर अपना यहां पर टाइप कर देना है। तो उसके बाद इसको आप को भेजना है 1999पर यानी कि 1999 को सेंड करना उसके बाद वहां से यू पी सी कोड आता है। फिर वह कोड आपको दुकान पर जाकर रजिस्टर करवाना पड़ता है। तभी आपका sim port हो जाएगा और यह प्रोसेस एक हफ्ते का होता है।


पहले भी हो सकता है। और उसके बाद में भी हो सकता है। तो यह सब प्रोसेस क्यों मतलब आप तो करनी चाहिए मतलब जब आप दुकान पर जाइए यह करवाने पर तभी आप यह मैसेज भेजिएगा क्योंकि इसका भी वैलिडिटी पीरियड होता है। और यह भी एक्सपायर हो सकता है। मतलब एक्सपायरी डेट बहुत जल्दी होता है। तो इसलिए आप जब दुकान पर जाएं तभी यह मैसेज आप भेजे तो आप को post अच्छा लगा होगा post तो मेरे website को subscribe जरूर करे।और हा फिर मिलेंगे नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए जय हिंद जय भारत


पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद

No comments:
Write comment