Thursday, February 27, 2025

Assam Rifles apply online last Date

 

दोस्तों असम राइफल ने टेक्निकल ओर ट्रेडमैन रिक्रूटमेंट रैली 2025 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दिया गया है । ओर आप ऐसी बहुत ही आसानी से आनलाइन आवेदन कर सकते है । 

Assam Rifles apply online last Date

अगर आप इस जॉब को अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उम्मीदवार असम राइफल कि आधिकारिक वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है । तो चलिए जानते हैं आप किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । ओर इसका turm and conditions क्या है । 

Education Qualification ? 

  • Electronic और Mechanical पदों पर Engineering की डिग्री होनी चाहिए । 
  • अन्य पदों पर 10वीं ओर 12वीं पास के लोग आवेदन कर सकते हैं । 

शारीरिक योग्यता ? 

  • पुरुष :- न्यूनतम हाइट 170 सेमी 
  • छाती :- 80 - 85 सेमी 
  • महिला :- 157 सेमी 
  • रिजर्व कैटगरी के लोगो को नियमानुसार हाइट में छूट दी जाएगी । 

एज लिमिट ? 

  • इस जॉब को करने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल ओर अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए । 

सलेक्शन प्रोफेस ? 

  • ट्रेड टेस्ट 
  • लिखित परीक्षा 
  • डीएमई 
  • आरएमई 

फीस ? 

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / 100 रूपए 
  • एससी / एसटी / महिला : निःशुल्क 

ऐसे करे आवेदन ? 

  • दोस्तो इस जॉब को अप्लाई करने के लिए आपको असम राइफल के आधिकारिक www.assamrifles.gov.in पर जाना है । 
  • होम पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें 
  • रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन पर क्लिक करें । 
  • इतना करने के बाद जो भी डिटेल्स मांगें जाए उसे पूरा करे ।
  • जो भी डॉक्यूमेंट्स जरूरी है उसे अपलोड करे । 

अब आपको फॉर्म सबमिट करना होगा । कभी जरूरत पड़ जाएं इसके लिए आपको इसका स्क्रीनशॉट रख लेना है ताकिर जरूरत पड़ने पर काम आए । जॉब से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वेबसाइट पर विजिट करें । 


No comments:
Write comment