Thursday, December 19, 2024

Agniveer Apply Online Form


दोस्तों अग्निपथ वायु अग्निवीर ने एयरफोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है इसका Registration 7 January 2025 से शुरू किया जाएगा । आप ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं । 

Agniveer Apply Online Form

सो आज हम आप सभी को बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से अग्निपथ वायु अग्निवीर एयरफोर्स job के लिए अप्लाई कर सकते हैं साथ ही क्या इसका Turm and conditions है इन सभी के बारे में आपको पूरी बारीकी से बताएंगे आप हमारे साथ जुडे रहे । 

Educational Qualification ? 

  1. Intermediate ( 12th ) गणित , भौतिकी और अंग्रेजी में मिनिमम 50% अंकों से पास होना चाहिए 
  2. या फिर 50% अंकों के साथ मिनिमम मेकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक / ऑटोमोबाइल्स / कंप्यूटर / साइंस / इंटरस्यूमेंट टेक्नोलॉजी / आईटी में इंजीनियरिंग / का 3 वर्षीय डिप्लोमा 
  3. या फिर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी और गणित के साथ 2 साल का वोकेशनल कोर्स जिसमें कुल 50% अंक ओर अंग्रेजी में 50% अंक होना चाहिए 

मेडिकल क्वालिफिकेशन ? 

हाइट

  • पुरुष :- 152 सेमी 
  • महिला :- 152 सेमी 
  • उत्तराखंड महिला उम्मीदवार के लिए 147 सेमी 
  • लक्ष्यद्वीप :- 150 सेमी 


आयु सीमा 

  • 17.5-21 Years Old Ago 
  • आयु 1 January 2005 से 1 January 2008 के बीच होनी चाहिए 
  • आयु में छूट इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु इंटेक 1/2026 के नियमानुसार दी जाएगी । 

फीस : 

  • जेनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : 550 रूपए 
  • एससी / एसटी / पीएच : 100 रूपए 


सैलरी : 

  • पहले साल : 30,000 
  • दूसरे साल : 33,000
  • तीसरे साल : 36,000
  • चौथे साल : 40,000


ऐसे करे आवेदन ? 

  • इस जॉब को अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट agnipath.edac.in पर जाना है । 
  • न्यू Registration लिंक पर क्लिक करें 
  • इसके बाद नाम , पासवर्ड के साथ लॉग इन करें 
  • साथ ही फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो , सिंग्नेचर ओर अन्य डॉक्यूमेंट्स अटैच करना होगा 
  • इसके बाद फीस का भुगतान करना होगा और प्रिव्यू ओर सबमिट पर क्लिक करना है । 

  • इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखे जरूरत पड़ने पर काम आएगा । 

No comments:
Write comment