Saturday, October 26, 2024

Coal India Recruitment 12th pass

  

दोस्तों कॉल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनों के पदों पर भर्ती निकाली है इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 October 2024 से शुरू हो रहा है । आप इस जॉब को ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं । 

Coal India Recruitment 12th pass

Coal India Recruitment 12th pass

इस जॉब को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.coalindia.in पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं तो आज हम लोग जानेंगे कि आप किस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं साथ ही इसका पूरा प्रक्रिया को बारीकी से जानेंगे । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं । 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ? 

माइनिंग , माइनिंग इंजिनियर में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री प्राप्त होना चाहिए 


सिविल : सिविल इंजीनियर में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री होना चाहिए 


इलेक्ट्रिकल : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री होना चाहिए 


मेकेनिकल : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% के साथ डिग्री होना चाहिए 


सिस्टम : कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / IT में फर्स्ट क्लास कि डिग्री या MCA के साथ संबंधित अनुभव 


इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीविएशंस ( E&T ) संबंधित ब्रांच में BE / B.Tech / B.SC ( इंजीनियरिंग ) में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए 


वेकेंसी डिटेल ? 

माइनिंग : 263 पद 

सिविल : 91 पद 

इलेक्ट्रिकल : 102 पद 

मेकेनिकल : 104 पद 

सिस्टम : 41 पद 

E & T : 39 पद 

कूल पदों की संख्या : 640


आयु सीमा ?

सामान्य , ईडब्ल्यूएस : अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए 


ओबीसी : अधिकतम आयु सीमा 3 साल कि छूट दी जाएगी । 


एससी , एसटी : अधिकतम आयु सीमा 5 साल की छूट दी जाएगी । जिस आप बहुत ही आसानी से इस जॉब को कर सकते हैं । 


सलेक्शन प्रोसेस ? 

Gate : 2024 के स्कोर के बेसिस पर होगा 


फीस ? 

इस जॉब को करने के लिए आपको फीस भी जमा करना पड़ेगा । इसमें सभी कास्ट के अलग - अलग फीस जमा करना है । जैसे : 


सामान्य ( UR ) ओबीसी ( क्रीमी ओर नॉन - क्रीमी लेयर ) ईडब्ल्यूएस : 1000+GSt : 1180 रुपए जमा करना होगा । 


एससी , एसटी पीडब्ल्यूबीडी , CIL कर्मचारी , उनके अर्चित : लोगो के लिए फीस माफ किया जाएगा ।


सैलरी 

50.000 से लेकर 1,60,000 रुपए प्रति महीने मिलेगा । 


ऐसे करें आवेदन ? 

इस जॉब को करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.coalindia.in पर जाना है । 


होम पेज पर जाने के बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है । 


इसके बाद आवेदन पत्र मिलेगा जिसे आपको पूरी तरह से भरना है 


अब आपको एक नया पेज मिलेगा जहां Registration पर क्लिक करना है । 


अब आप से Document मांगा जाएगा तो जरूरी डॉक्यूमेंट्स को भर देना है । 


जरूरत पड़ने पर देने के लिए Screenshot ले सकते हैं या फिर इसका Printout ले ले । 


तो दोस्तों आप इस जॉब को इस प्रकार से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं अगर आपके पास हमारे बताएं गए टिप्स में पूरा चीज है तो आप इस जॉब को अभी अप्लाई करे । क्योंकि इसमें आपको बहुत ही ज्यादा सैलरी दिया जा रहा है ।

No comments:
Write comment