Mobile में दिए गए Bluetooth Facility से हम लोग कई प्रकार के सुविधा के लिए उसे यूज करते हैं । जेसे - Bluetooth Headphones ताकी हम लोग Bluetooth Headphones के मदद से गाना सुन सकें और बात कर सकें ।
Bluetooth के मदद से आप एक Mobile से किसी दूसरे Mobile में कोई भी Docoments , video को आप शेयर कर सकते हैं । साथ ही समय - समय पर Bluetooth का इस्तेमाल अलग अलग तरीकों पर किया जाता है ।
लेकिन दोस्तो कभी - कभी हमारे Mobile का Bluetooth Open चालू नही होता है । जिस से हम लोग कई सारे काम नही कर पाते हैं । जिस से काफ़ी परेशानी होती है । तो आज हम आप सभी को बताने वाले हैं कि अगर आपके भी Mobile में Bluetooth चालू नही हो रहा है तो आप इस समस्या को किस प्रकार से सही कर सकते हैं । इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं ।
bluetooth on nahi ho raha to kya karen
अगर आपके मोबाइल के Bluetooth चालु नही हो रहे हैं तो ऐसे में आपको अपने Phone को Rebot करना है अगर आपके Phone में Rebot का ऑप्शन नहीं दिया गया है तो ऐसे में आपको Restart करना है । यानि कि इस से आपका फोन फॉर्मेट नही होगा बल्कि Switch Off ओर otometic ON हो जायेगा ।
Read more - Mobile se delete photo video recovery kaise karen ?
इतना करने के बाद आपके Mobile का Bluetooth चालू होगा । ये सब करने के बावजूद भी चालू नही हो रहा है तो आपको अपने Phone के सैटिंग में जाना है और Reset Search करना है जिसके बाद Reset for wifi , Bluetooth , Mobile Data का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर Reset करना है ।
इस Reset से आपके Mobile का कोई भी Data Delete नही होगा बल्कि आपके Mobile के Data ओर Wifi के अलावा Bluetooth settings में कोई परेशानी है तो वो सही हो जायेगा । तो इस से आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है ।
निष्कर्ष
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा और इस जानकारी के मदद से आपके Phone में जो Bluetooth चालू नही हो रहा था वो समस्या अब सही हो गया होगा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।
इसी प्रकार के और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो ऐसे में आपको हमारे ब्लॉग के Home Page पर विजिट कर Search कर सकते हैं आपको आपके द्वारा सर्च कीए गए सभी जानकारी मिल जायेगा । धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment