Friday, February 9, 2024

दूसरे का नाम का सिम अपने नाम पर पोर्ट कैसे करे।

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आपको ये बताये गे की आप किसी दूसरे का नाम का सिम अपने नाम पर कैसे पोर्ट कर सकते है।तो दोस्तो पोस्ट को अंत तक पढ़े तभी आपको समझ मे आ पायेगा

दूसरे का नाम का सिम अपने नाम पर पोर्ट कैसे करे।

दूसरे का नाम का सिम अपने नाम पर पोर्ट कैसे करे।

दूसरे का नाम का सिम तभी हमलोगों को अपने नाम पर पोर्ट करवाते है।जब हमलोग ये दूसरे का सिम का नंबर कही पर दे देते है।यानी कि Patyam ,googlepe ,bank account, Lpg gas, and etc.

जब वो नंबर ये सब मे दे देते है।तभी हमलोगों को दूसरे का सिम अपने नाम पर करवाना पड़ता है।क्योंकि अगर कोई importent message आता है ओर कही जब वो सिम बन्द हो जाता है तो सब पानी मे चल जाता है।इसलिए वो सिम कार्ड को अपने नाम पर पोर्ट करना बहुत जरूरी होता है।

तो दोस्तो आज में आपको बताऊंगा की कैसे आप सिर्फ आधार कार्ड अपना आधार कार्ड के दूसरे का सिम अपने नाम मे पोर्ट करवा सकते है।

सबसे पहली बात आप सिम कंपनी में जाना चाहते है।उस डिस्टिब्यूटर के पास जाना होगा नही तो अपनी नजदीकी retailer के पास जाना होंगा

Distributer and retailer नजदीकी दुकान पर जाये

ओर वहाँ पर आप अपना आधार कार्ड को लेकर जाए वो दुकान वाले आपको एक मैसेज करना होगा जो में बता रहा हूं ये message करना होगा 

Message me jana hoga 

मैसेज में जाने के बाद आपको 1999 डाल कर उसमें ये मेसेज करना होगा PORT Mobile number ओर send करना होगा इसके बाद आपके मोबाइल में एक मेसेज आएगा वो आपको दुकान वाले को देना होगा

इसके बाद वो आपके आधार कार्ड का डिटेल्स डालेगा वो अपने मोबाइल में ओर आपका फ़ोटो भी लगा सेल्फी ओर वो अपना सेल्फी भी लगा और नया सिम कार्ड का सेल्फी लेगा और उसका नंबर डालेगा अपने मोबाइल में ओर वो आपको सिम दे देगा

Sim port karne ke liye kitne paise lete hai.

दोस्तो सिम जब आप पोर्ट करोगे चाहे वो किसी भी कंपनी में आप जा रहे हो वो आपसे 100 रुपया ही लेगा चाहे आप किसी भी कंपनी में जाओ

सिम देने के बाद आपका सिम 72 hours यानी 72 घंटा में आपका सिम चालू हो जाएगा और 1 month के लिए unlimitd calling ओर 1.5 G इंटरनेट भी मिलेगा फिरि में 

आवशक सूचना 

दोस्तो जब भी आप किसी दूसरे का सिम अपने नाम पर पोर्ट करोगे तो आपके पास वो दूसरे का सिम रखना होगा अपने साथ तभी वो सिम आप अपने नाम पर करवा सकते है।अगर वो सिम आपके पास नही है तो नही करवा पाएंगे अपने नाम पर

तो दोस्तो आपके मन मे कोई सवाल है क्या हमें बताये हम आपके सवाल का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार ओर अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

ओर हा आज के लिए इतना ही हम फिर मिलेंगे नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए जय हिंद जय भारत

No comments:
Write comment