Wednesday, December 13, 2023

Jio phone se data kaise transfer kare? Puri jankari

Jio phone se data kaise transfer kare
दोस्तो आज के समय मे jio का phone यानी jio keypad mobile बहुत चल रहा है। और बहुत यूज हो रहा है।ओर jio phone का recharge75 रुपया का होता है।जो कि 1 month non jio to jio free calling ओर 500 मिनट calling दूसरे calling के लिए ओर 500 mb free internet के लिए  24 day के लिए
लेकिन 75 का recharge आज कल कोई नही करता है।recharge 129 का करता है।जिसमे 1Gb internet ओर 1000 दूसरे number पर calling करने के लिए ओर non jio to jio free 28 day के लिए
लेकिन 1 Gb internet jio phone में यूज नही कर पाते है।तो आज में इस post में आपको बताऊंगा की आप jio mobile का data कैसे transfer कर सकते है। दूसरे android mobile में ओर आप jio phone का mb यूज कर सकते है।android mobile में लेकिन
Jio phone का data transfer करने के लिए मेरे बताये हुए trick को फॉलो करना है।और ध्यान से पढ़ना है

Jio phone se data kaise transfer kare
आज आपको मैं  इस पोस्ट में मै आप को jio mobile से data transfer करने का एक तरीका बताऊंगा जिसके उपयोग से आप 2 jio phone के बिच में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं.रिलायंस ने jio का new update जारी किया है जिसमे एक new jio app जोड़ा गया है जिसका नाम है Jio switch app.jio mobile user Jio switch app है।और एक code  के मदद से अब अपने मोबाइल डाटा को बहुत आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं.
Jio mobile ka hotpot kaise chalu kare?
दोस्तो jio mobile का hotpot चालू करने के लिए एक code है।मैं उस  code आपको अभी बताऊंगा जो code में अभी बताऊंगा इस code के दरिये आप jio mobile का hotpot चालू कर सकते है।और आप बहुत आसानी से jio phone का data transfer कर सकते है।दूसरे android mobile में ओर data यूज कर सकते है। तो दोस्तो में आपको बता रहा हु की आप jio mobile का hotpot चालू करने के लिए तो क्या करना है।आपको एक jio का phone ले लेना है।जिसमे data हो यानी mb हो उस jio phone में एक code डालना है।जो code ए है।

यही code है दोस्तो *#*#3264#*#* ये code jio का phone में डालने के बाद आपका jio mobile switch top यानी otomentic band हो जाएगा 

ये देखिये मेरा jio phone switch top हो गया है।और 

Otometic open यानी otometic चालू हो जाएगा तो आपको चिंता करने की कोई बात नही है। jio phone चालू होने देना है इसके बाद आपका jio phone में hotpot चालू हो जाएगा 
में अपने jio mobile में जो hotpot चालू हुआ है ए में आपको दिखा देता हूं

ये देखिये दोस्तो मेरा jio phone में hotpot चालू हो गया है आप इस photo को zoom करके देख सकते है।कि मेरा  jio phone का hotpot चालू है कि नही है 
तो दोस्तो आप अपने jio phone का hotpot चालू करके data को transfer कर सकते है।

    Jio phone se jio phone me data kaise transfer kare

    •  दोस्तो सबसे पहले आपको  अपने jio mobile phone को अपडेट कर लेना है।
    • जब आप का jio mobile phone अपडेट हो जायेगा तो आप को आपके मोबाइल में "Jio switch app" नज़र आने लगेगा.
    • अब आप अपने  दुसरे jio mobile में google play से Jio switch app को downloadऔर install कर लेना है।
    • Install करने के बाद data transfer करने के लिए अपने jio mobile में Jio switch app को open  करना है इसके बाद,आप को यहाँ Send और Received नाम के दो आप्शन नज़र आयेंगें.आप अगर mobile data send करना चाहते हैं तो send button को click करना है।
    • अब आप जिस file, photo और video को jio phone में भेजना चाहते है उसे select करे और done button पर क्लिक करें.
    • अब आप अपने दुसरे मोबाइल में jio switch app open करें और Receive button पर click करें.यहाँ आप को तीन आप्शन नज़र आयेंगें.आप इनमे से अपनी ज़रूरत के अनुसार एक को click कर लेना है।
    1. Android Phone
    2. iphone
    3. Jio Phone
    • अब आप को Launch Wifi Settings नज़र आएगा उस पर click करने के बाद Available Networks को select करना है.
    • यहाँ आपको एक password type करना है और फिर से continue पर click करना है.
    • अब आप जैसे ही Start Receive बटन पर click करेंगें data transfer होना शुरू जो जायगा.
    दोस्तों मुझे उम्मीद है की अब आप ये सिख गए हैं की jio phone data to android how to transfer से data transfer कैसे किया जाता है.Jio switch app का उपयोग आप किसी भी दो मोबाइल के बिच fast data transfer करने के लिए कर सकते हैं.Jio switch app data transfer करने के दुसरे mobile apps जैसा ही है.share it और xander के जैसे आप इस mobile apps का उपयोग किसी भी two mobile के बिच में fast data transfer करने के लिए कर सकते हैं.

    Jio mobile से जुड़े और जानकारी के लिए technical prithvi raj kiran blog को bookmark और subscribe करना मत भूलियेगा।आप को इस blog पर online internet se paise kamane की जनकारी , mobile की जानकारी और दूसरी तकनिकी जानकारी हमेशा मिलती रहेगी।

    No comments:
    Write comment